परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

1. परीक्षार्थी अपना नाम , पिता का नाम / पति का नाम / संरक्षक का नाम, विषय,  जन्म तिथि आदि पंजीयन प्रपत्र के अनुसार ही भरेंगे।

2. परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक (Roll No) प्रथम वर्ष तथा दुवतीय वर्ष का अंक पत्र के अनुसार ही भरेंगे।

3. परीक्षार्थी परीक्षा फार्म में प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष का संपूर्ण अंक ( रचना का विषय, सम्मान का विषय तथा पूरक विषय ) आदि अंक पत्र के अनुसार ही भरेंगे।

4. परीक्षार्थी परीक्षा प्रपत्र के साथ प्रथम वर्ष के अंकपत्र की छायाप्रति, द्वितीय वर्ष के अंकपत्र की छायाप्रति तथा पंजीयन प्रपत्र  की छायाप्रति अवश्य संलग्न करेंगे।

5. Honours course के परीक्षार्थी एग्जामिनेशन फॉर्म (ऑनर ) के लिंक पर अथवा जनरल कोर्स के परीक्षार्थी एग्जामिनेशन फॉर्म(जनरल) के लिंक पर फॉर्म भरने के लिए क्लिक करेंगे.

6. तत्पश्चात परीक्षार्थी के सामने एग्जामिनेशन फॉर्म  TDC - Part III का पेज खुल जायेगा और उसमे परीक्षार्थी अपनी बेसिक डिटेल्स i.e. अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम etc को भर कर के एग्जामिनेशन फॉर्म का नंबर जेनेरेट  करेंगे.

7. एग्जामिनेशन फॉर्म नंबर जेनेरेट करने के पश्चात विद्यार्थी उस पेज पर दिए गए लॉगिन लिंक पर क्लिक करेगा जिससे लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा.

8. अब परीक्षार्थी अपनी एग्जामिनेशन फॉर्म न0. एवं ईमेल id डाल कर लॉगिन करेगा, लॉगिन इनफार्मेशन सही होने पर परीक्षार्थी के सामने एग्जामिनेशन फॉर्म का सेकंड पेज ओपन हो जायेगा, जिस मे वो अपने सब्जेक्ट , स्ट्रीम, कॉलेज नाम, पार्ट-1 एवं पार्ट-2 की डिटेल्स फीड करेगा.  परीक्षार्थी सबमिट करने से पहले भरी गई जानकारी को अच्छी तरीके से जांच लेगा की कुछ गलत जानकारी तो नहीं भर दी गई है

9. सबमिट करने पर फोटो अपलोड करने का पेज ओपन हो जायेगा , जिस मे परीक्षार्थी 150 x 200 पिक्सेल साइज की फोटो जो की 50 Kilobyte से अधिक न हो एवं सिग्नेचर 50 x 150 पिक्सेल 20 kilobyte से अधिक की ना हो. अधिक साइज की होने पर फोटो या सिग्नेचर अपलोड नहीं होगी और सारी प्रक्रिया फिर से करनी होगी.

10. फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फाइनल फॉर्म ओपन हो जायेगा जिस को परीक्षार्थी प्रिंट बटन पे क्लिक कर के प्रिंटआउट ले कर सभी डाक्यूमेंट्स एवं परीक्षा शुल्क के साथ सत्यापनकर्ता से सत्यापित कराकर  अपने महाविद्यालय मे जमा कर दे.